इस वर्ष सड़क दुर्घटना में कमी आई है- एस एस पी

0
45

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह नवम्बर 2024 के समापन कार्यक्रम में पहुंचकर द्वीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।क्रार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रगान का गायन किया गया।यातायात माह के दौरान जन-जागरुकता कार्यक्रम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने वाले अधिकारी/कर्म0गणों को सम्मानित किया गया तथा रंगा-रंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही थी लेकिन इटावा पुलिस के सहयोग से विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सडक दुर्घटना में कमी आयी है साथ ही बताया कि यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें।दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन चलायें।वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे और वाहन संबंधी सभी पेपर रखे।टैम्पों चालक ओवर लोड सवारियां न भरें।वाहन को तेज गति और शराब पीकर न चलायें साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है।कार्यक्रम सामाप्त के बाद सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।समापन समारोह कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम एवं समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here