विद्यादान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हो सकता :पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय

0
194

अवधनामा संवाददाता

वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

बीकापुर-अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खपरैला बाजार में स्थित डॉक्टर लोहिया इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फिरोज खान गब्बर मौजूद रहे ।विद्यालय के प्रबंधक एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया ।मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने इस मौके पर कहा कि विद्यादान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हो सकता ऐसे में विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों से बेहतरीन शिक्षा ग्रहण कर उन्हें समाज को आगे ले जाने में मदद करनी चाहिए ।श्री पांडे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तमाम अवसर है जिसका फायदा विद्यार्थियों को उठाना चाहिए श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कन्या विद्या धन दिया है बेटियों को लैपटॉप दिया है बेरोजगारी भत्ता दिया है गरीबों को समाजवादी पेंशन दिया है बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया है किसानों को मुक्त सिंचाई दिया है ऐसे नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से बिजयी बनावे ।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फिरोज खान गब्बर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही ।विद्यालय के प्रबंधक एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम समाज को और बेहतर बना सकते हैं इसलिए हमारे समाज में शिक्षा का विशेष महत्व है ।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने भी इस मौके पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राकेश चौरसिया सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद जेपी यादव ओ पी पासवान राजेश पटेल जिला सचिव रोली यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत अतुल यादव बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष गया प्रसाद यादव जमुना प्रसाद वर्मा मायाराम यादव सत्य प्रकाश वर्मा राजू वर्मा रामदेव वर्मा शोएब खान आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here