अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने जन औषधि केन्द्र पिलखनी मंे हुयी चोरी का खुलासा कर चोरी के माल समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चैकिंग के दौरान सीरे से भरे एक टैंकर को जब्त कर एक अभियुक्त को धर दबोचा है। यही नहीं एनबीडब्लू में अभियुक्त को भी दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की धर पकड को चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सरसावा प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 1 नवम्बर को रात्रि मे पिलखनी औषधि जन सेवा केन्द्र में हुयी चोरी का खुलासा कर मुखबिर की सूचना पर मनोज उर्फ काका पुत्र रुपचन्द निवासी ग्राम बीदपुर थाना सरसावा, नीरज उर्फ गंजी पुत्र जियालाल निवासी ग्राम बीदपुर थाना सरसावा व सुमित पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बीदपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर को चोरी किये गये एक बैटरा, एक इन्वर्टर, एक सोर ऊर्जा की प्लैट के साथ बीदपुर मार्ग, अम्बाला रोड से गिरफ्तार किया है।
उधर, इसी थाना पुलिस ने क्षेत्र से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये बिना, शीरे का अवैध परिवहन करते हुए टैंकर चालक कमल किशोर पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी नेवलगढ देवबन्द जिला सहारनपुर एक टैंकर करीब 300 कुन्तल शीरे से भरा के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एनबीडब्लू में वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र नत्थुराम निवासी स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन सरसावा जनपद सहारनपुर सम्बन्धित वाद संख्या 349/2021 धारा 125(3) सीआरपीसी थाना सरसावा जिला सहारनपुर आदेश परिवार न्यायालय सहारनपुर को थाना सरसावा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार, रविन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल उमेश, कांस्टेबल विक्रान्त, अंकित कुमार, दीपक भारद्वाज शामिल रहे।