Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeचिकित्सक के क्लीनिक पर हुयी चोरी का खुलासा

चिकित्सक के क्लीनिक पर हुयी चोरी का खुलासा

अवधनामा संवाददाता

25 हजार रूपये नगद व एक आईफोन बरामद

सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने चिकित्सक डॉ.प्रवीण शर्मा के क्लीनिक पर हुयी चोरी का खुलासा करते हुए उसके नौकर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 25 हजार रूपये नकद, आईफोन भी बरामद किया गया है। चिकित्सक प्रवीण ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का नगद ईनाम स्वरूप दिया है।
पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि चिकित्सक प्रवीण कुमार शर्मा ने थाना जनकपुरी में 1 अप्रेल 2022 को क्लीनिक में 2,00,000 रूपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला जैसे ही एसएसपी एवं उनके संज्ञान में आया, तो उन्होंने थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम को इस मामले के खुलासे के कड़े निर्देश दिये। जिस पर थाना प्रभारी अविनाश गौतम ने त्वरित कार्रवाई कर पुलिस टीम का गठन कर चोरी के खुलासे में लग गये। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच में क्लीनिक में तैनात एक कर्मचारी पर शक की सुई घूमी। जिससे कड़ी पूछताछ के बाद चोरी का खुलासा हो सका। थाना जनकपुरी पुलिस ने चोरी में संलिप्त क्लीनिक पर नौकरी करने वाले अरविंद कुमार निवासी ग्राम दादनपुर थाना नानौता को उसके दो साथियो मोहित एवं प्रमोद उर्फ मोनू ग्राम दादनौर थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी मदद से अरविंद कुमार ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गये तीनो चोरों के कब्जे से चोरी किए हुए रूपये 25000 नकद एवं आईफोन भी बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने पुलिस टीम की हौंसला अफजाही करते हुए विभाग की ओर से 15 हजार रूपये व चिकित्सक डॉ.प्रवीण शर्मा ने भी पुलिस की कार्यशैली से प्रसन्न होकर 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अविनाश गौतम, सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार, कांस्टेबल संजीव, सुभाष एवं कविन्द्र शामिल रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular