सोने की दुकान का सटर तोड़ नकद समेत लाखों की चोरी

0
8124

अवधनामा संवाददाता

कनकपुरा गांव के गुलहरिया चौराहे की घटना
 देवरिया(Devariya) बंजरिया बाजार तरकुलवा थाना क्षेत्र के गुलहरिया चौराहे पर बिती सोमवार की रात को सोने की दुकान का ताला तोड़कर आलमारी मे रखे सोना चांदी और नकदी पैसा समेत लाखो रूपये की समान चोर उठा ले गये जबकि टुटी आलमारी मठीया खरीद मेन रोड के सटे पश्चिम खेत में पड़ी थी
तरकुलवा क्षेत्र के सिरसिया गोठा निवासी अवधेश वर्मा की गुलहरिया चौराहे पर सोने चांदी की दुकान हैं जो दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था रोज की तरह सोमवार को दुकानदार अवधेश वर्मा शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए मंगलवार की सुबह दुकान का ताला टुटा देख ग्रामीणो ने इसकी सूचना दुकानदार को दी मौके पर पहुंचे दुकानदार ने इसकी जानकारी तरकुलवा पुलिस को दी मौके पर पहुंची तरकुलवा पुलिस ने छानबीन की इस दौरान थाना प्रभारी जयंत सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में हैं जाचं की जा रही है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here