गोरखपुर । गीडा थाना क्षेत्र के साथीपार निवासी एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखा नकदी और सामान चुरा ले गए है। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से गीडा थाना क्षेत्र के साथीपार निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व रामदरश जिसका केवला सुंदरा में दुकान है। 4 दिसंबर की रात्रि में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा 10 हजार रुपया,हेलमेट,हीटर वर्तन,कपूर भीम सेनी,इकीस हजार पांच सौ का सादा कपूर, है सादा गत्ता करीब 15 हजार का चुरा कर फरार हो गए। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Also read