चोरी की घटना का खुलासा, नगदी समेत तीन गिरफ्तार

0
109

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए जहां तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं अभियुक्तों के पास से चोरी की सामान व लगभग आठ लाख रुपये बरामद किया।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि कसया पुलिस टीम द्वारा गोबरही के पास से सोनू पुत्र इन्जुल निवासी पतया, इन्जुल पुत्र जल्लुम निवासीगण पतया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी गये सामान क्रमश: पीली धातु की चार पीस हार, 8 पीस झुमका, मांगटीका, एक चैन, पीस लेडीज अंगूठी, एक पीस जेन्ट्स अगूठी, लाकेट, नाक का कील, अदद गला हुआ सोना ठोस आकार का व 150000 रूपया नगद (कुल चोरी गये सामान की कीमत लगभग 8 लाख रुपये) की बरामदगी की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगणों ने बीते 1 नवम्बर 2022 को अपने गांव के एक घर में चोरी कर सामान सुरेश वर्मा पुत्र जवाहिर वर्मा निवासी लक्ष्मीपुर थाना कप्तानगंज कुशीनगर के दुकान कप्तानगंज को बेच दिया था। घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 /413/414 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले वाली टीम में निरीक्षक अपराध विनय कुमार सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर, उ0नि0 राजेश कुमार, आकाश कुमार सिहं, ललीत यादव, धीरज कुमार, देवेन्द्र व म0का0 सोनी चौधरी शामिल रहे।

 

चोरी की चार बाइक बरामद, अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

कुशीनगर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामकोला पुलिस टीम ने शुक्रवार को बलुआ तिराहा के पास से दो वाहन चोरों ऋषिकेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 पचफेड़वा थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया व नितेश गौड पुत्र रविन्द्र गौड नि0 बरठा खोड़हा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के चार मोटर साइकिल बरामद करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

 

12 किग्रा अवैध गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

कुशीनगर। अवैध मादक, द्रव्य पदार्थों की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना हाटा व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा कप्तानगंज तिराहा एनएच 28 के सर्विस लेन के पास से अभियुक्त प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व0 रामदेव सिंह निवासी वनगई पनकई पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 21.382 किग्रा0 अबैध गांजा कीमत लगभग 4,20,000/- रु0, 02 मोबाइल फोन व 500 रुपये नगद की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 747/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

मिनी ट्रक से 36 बोटा अवैध लकड़ी बरामद

कुशीनगर। थाना सेवरही पुलिस द्वारा एक मिनी ट्रक वाहन से ले जायी जा रही 36 बोटा अवैध लकडी (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 05 लाख रूपये) के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सेवरही पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम के प्रयास से एक मिनी ट्रक वाहन से ले जायी जा रही 36 बोटा शीशम की अवैध लकड़ी (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 5 लाख रूपये) बरामद कर मौके से एक अभियुक्त महमुद्दीन पुत्र नबी हुसैन निवासी लक्ष्मीपुर टोला कछनार थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here