अवधनामा संवाददाता
चोरों ने मंदिर प्रांगण में लगे घण्टे उड़ाए
ओरन/बांदा। कस्बे के बीच मे स्थित प्रसिद्ध तिलहर मंदिर आस पास के क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी माँ का स्थान है, आस पास के सैकड़ो गांव के लोगो की आस्था है इस मंदिर की। जानकारी के अनुसार बीती रात तकरीबन 12 से 2 के बीच चोरो ने मंदिर प्रांगण मे लगे छोटे बड़े घंटो की चोरी की, जंजीरो से बंधे घंटो को तोड़ कर तक़रीबन डेढ़ लाख के घंटो की हुई चोरी। मंदिर के पुजारी से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया की वह मंदिर मे ही बने कमरे मे पुजारी जी सो रहे थे चोरो ने कमरे को बाहर से बंद करके चोरी को अंजाम दिया, सुबह तकरीबन 3.30 बजे किसी महिला ने पुजारी के आवाज़ लगाने पर दरवाजा खोला। जिससे मंदिर के पुजारी ने आस पास के लोगो व पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके मे पहुंची पुलिस टीम ने हुई घटना का जायज़ा लिया। ओरन पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार पटेल ने बताया कि मंदिर परिसर की तलाश करने पर चोरो द्वारा ले जा रही घंटो मे एक घंटी पड़ी मिली, व चार पहिया के टायरो के निशान मिले जिससे अंदाजा लगाया जा रहा चोर चार पहिए से आये थे। चौकी इंचार्ज ने की इस मामले की जाँच की जा रही है।