कस्बे में स्थित एक मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर चोर मिठाई और दस हजार रुपए नकद उठा ले गए।
बीती रात कस्बे की एक मिठाई की दुकान में चोरी हो गई। काउंटर की कुंडी और ताला तोड़कर चोर 90कुंतल मिठाई और दस हजार रुपए उठा ले गए। दुकानदार जगदीश प्रसाद मोदनवाल ने रिपोर्ट दर्ज करने को चौकी में तहरीर दी है।
Also read