Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhरंगमंच नें कि आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा लेकर की बैठक

रंगमंच नें कि आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा लेकर की बैठक

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान की एक आवश्यक बैठक प्रतिभा निकेतन अटलस पोखरा स्कूल के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से आगामी महीनों में संस्थान द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के उपर विचार विमर्श पर किया गया। संस्थान सचिव व रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए कहा कि जनपद में रंगमंच को स्थापित करने के लिए विगत 20 वर्षों से चला आ रहा रंगकर्म का यह सफर इस वर्ष भी जारी रहेगा। आगामी दिसंबर माह में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक ” हुनर रंग महोत्सव अपने नए कलेवर व नए रंग में दिखेगा । जिसे इस बार अखिल भारतीय नाटक एवं लोक नृत्य समारोह के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय नृत्य समारोह का भी रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।आमंत्रित नाटक एवं नृत्य दलों को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है और लगभग आधा दर्जन दलों की स्वीकृतियाँ भी आ चुकी है। जनपद वासियों को 26 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक पांच दिवसीय हुनर हुनर रंग महोत्सव में देश के ख्यातिलब्ध नाटक व नृत्य दलों के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। साथ ही छोटे शहरों के रंगकर्म के ऊपर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में मनोज यादव ने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व का विषय है की निरंतर यह आयोजन हम सभी लोग करते चले आ रहे हैं। यह देश भर के कलाकारों के विश्वास के कारण ही संभव हो सका है। समस्त जनपद वासियों के सहयोग से यह आयोजन होता रहा है। बैठक में हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्या, डॉ शशि भूषण शर्मा, शशि सोनकर, करण सोनकर, कमलेश सोनकर अनुराधा राय, ख़ुशी खरवार, काजल, कामिनी, ऋषिता, रिमझिम प्रजापति सहित संस्थान सदस्य उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular