अवधनामा संवाददाता
एक सप्ताह के अन्दर दो मौत से ग्रामीणों में दहशत
तरयासुजान, कुशीनगर। तरयासुजान थाने क्षेत्र के अहिरौलीदान नारायणी नदी में नहाते समय एक युवक पानी में डूब गया। वही तीन युवकों को डूबने के दौरान ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम डूबे हुए युवक की तलाश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए युवक का कोई अतापता नहीं था। एक सप्ताह के अन्दर यह दूसरी घटना होने के बाद ग्रामीणों में दहशत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह छ बजे अहिरौली दान निवासी आदित्य कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह नदी के तट पर मित्रो के साथ जल भरने गया था। इस दौरान नहाते समय नदी में चारों डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने नदी में डूबने के दौरान गाँव के ही राहुल, गुड्डू ,कृष्णा, को बचा लिए। घटना के बाद ग्रामीण युवक के खोजबीन में जुट गए। इधर घटना की सूचना गांव वालों ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम के सहयोग से युवक के खोजबीन में लग गए। उल्लेखनीय हो कि पिछले सोमवार को भगवानपुर निवासी विपिन पुत्र पन्नालाल की मौत नदी में डूबने के दौरान हो गई थी। जिसकी शव वत्तीस घंटे बाद ग्रामीणों और एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया था। जिस दौरान नदी में नांव भी एक फंसा हुआ था। जिसमें लगभग पैंतीस लोग सवार हुए थे। जो देर रात तक बचाव कार्य में जुटी प्रशासन को सफलता मिली थी। इस संबंध में तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ टीम के सहयोग से युवक की खोजबीन किया जा रहा है। घटना कि जानकारी पर उपजिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण उमराव, तहसीलदार दीपक गुप्ता मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त किया। उधर तमकुहीराज के विधायक डॉ असीम कुमार राय व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बढाया।
Also read