युवाओं ने बाईक जुलूस निकालकर किया नववर्ष का स्वागत, दी एकदूसरे को बधाइयां

0
479

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कस्बे में युवाओं ने विशाल बाईक जुलूस निकालकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दी और जय श्रीराम के उदघोष से कस्बे का माहौल भक्ति मय बना दिया इस दौरान जगह जगह पर भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात रही जबकि जुलूस का मार्ग बाधित होने से बचाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया था।
हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की तैयारियां काफी दिनों से हो रही थी और मंदिरों को सजाने का काम जारी था।बुधवार की सुबह सूर्य की किरण के साथ ही आरंभ हुए हिंदू नववर्ष को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी।जबकि दोपहर बाद कस्बे के ओरी तालाब के निकट स्थित मंंदिर से एक विशाल बाईक जुलूस निकाला गया जिसमें डीजे की धुन पर थिरकते बाईक सवार जय श्री राम का उदघोष करते हुए नजर आए।बुधवार को निकाला गया बाईक जुलूस ओरीतालाब से नेशनल चौराहा, देबी चौराहा, अरतरा तिराहा, अम्बेडकर मार्ग होकर स्टेशन तक गया उसके बाद उसी रास्ते से होकर थाना चौराहा, उपरौस, मलिकुआं चौराहा, तहसील गेट, बस स्टैंड होकर बडे चौराहे तक गया उसके बाद उसी रास्ते से होकर फत्तेपुर से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर समाप्त हुआ।इस दौरान कस्बे के मुख्य मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया था और जुलूस के मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था न हो जिसके चलते कस्बे का रूट डायवर्ट किया गया था तथा कस्बे को धर्म पताकाओं और तोरण द्वार बना कर सजाया गया था।इस दौरान आशीष सिंह, प्रहलाद सिंह, कौशलेंद्र सिंह, आकाश त्रिपाठी, अजय कांत गुप्ता, विनय गुप्ता, प्रशांत, गुड्डू, बसंत सोनी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here