कूडेभार, सुल्तानपुर।जिले के कूडेभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत *lमुजौना तिवारीपुर गांव में एक निराश्रित गौमाता की मौत होने पर गांव के युवाओं ने मिलकर पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ भू-समाधि दी। गांव के शिव प्रकाश तिवारी,भगवान पाल मिश्रा,संतोष मिश्रा,सचिन मिश्रा,अर्पित तिवारी,गौरव तिवारी आदि युवाओं ने आगे बढ़कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाई,जो कि अत्यंत सराहनीय पहल मानी जा रही है।
राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि गौरक्षा की भावना और सनातन संस्कृति के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मुजौना तिवारीपुर गांव के युवाओं ने न केवल गौमाता का विधिवत अंतिम संस्कार किया है, बल्कि पूरे जनपद में एक सकारात्मक संदेश भी दिया है। इस कार्य में युवाओं की सहभागिता और सामूहिक प्रयास अनुकरणीय है। जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि यह कार्य न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है,बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। युवाओं की यह पहल निश्चित ही गौरव की बात है।