अवधनामा संवाददाता
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। (Dumriaganj Siddharthnagar) कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शनिवार रात 8 बजे से डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर कस्बे में सरफराज मनसब और मारिया ट्रेडर्स के सौजन्य से सनेटाइज़ किया गया। कस्बे के धार्मिक स्थलों और कुछ चुनिंदा घरों दुकानों को कस्बे के युवा हाथ की मशीन से सैनिटाइज़्ड करने में जुटे रहे।
हल्लौर कस्बे के युवाओं ने कोरोना की मजबूत हो रही चेन और प्रतिदिन हो रही मौतों से आहत होकर शनिवार की रात कस्बे के गली मोहल्लों के साथ कस्बे में निवास करने वाले कुछ चुनिंदा लोगो के घर व धार्मिक स्थलों को हाथ की मशीन से सैनिटाइज़्ड कर रहे है। इस कार्य मे एक दर्जन से अधिक लोग कार्य मे जुटे रहे। जबकि सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे युवाओ को कैफ़ी रिज़्वी की जानिब से फ्री में माक्स का वितरण किया गया। मण्डल अध्यक्ष ताक़ीब रिज़्वी ने बताया कि अभी गांव के नौजवानों द्वारा छोटी हाथ की मशीनों से घर घर जाकर सैनिटाइजर करेंगे। इसके बाद बड़ी मशीन मंगाई जाएगी जिससे कस्बे के सभी रास्तों और चौराहों को सैनिटाइज़्ड करने का काम किया जाएगा। जिसके लिए मैं गांव की सम्मानित जनता व युवाओ का आभारी हूँ जो इस तरह का कार्य करने की पहल की है।
Also read