मवेशियों को पानी पिलाने गए युवक की तालाब में डूबकर हुई मौत

0
250

अवधनामा संवाददाता

अचानक हुई घटना से परिवार में मचा कोहराम

बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत गुजेनी गांव में मवेशियों को पानी पिलाने गए एक युवक का पैर तालाब में फिसल गया और तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है, परिजनो के द्वारा तालाब से निकालकर बबेरू अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया,मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के गुजेनी निवासी महेश्वरी का 18 वर्षीय पुत्र अनुज सोमवार की दोपहर अपने मवेशियों को गांव के बागहा तालाब में पानी पिलाने गया था। की इसी बीच अनुज का पैर फिसल गया और वह अपने आप संभाल पाता की वह गहरे पानी में समा गया । इसी बीच वहां पर मौजूद ग्रामीणों की निगाहें पड़ी तो पानी में छलंग लगा दिया, और उसे बचाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला कर परिजनों को सूचना दी गई, परिजन अनन – फानन इलाज हेतु सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । मौत से परिवार में कोहराम मच गया । मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था । मृतक कि मां सरोजा का रो रो कर बुरा हाल है। कहती है कि मैंने मना किया था कि पानी पिलाने मत जाओ लेकिन वह अपनी जिद में चला गया मेरे बेटे की मौत को तालाब तक खींच ले गई, इतना कहकर वह बेहोश हो जाती है । उधर थाना प्रभारी रमेश कुमार का कहना है कि, उक्त युवक की तालाब में डूबकर मौत हुई है। जिसकी सूचना पिता ने दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here