लापता हुआ बच्चे से भीख मंगवा रहा था युवक

0
94

 

अवधनामा संवाददाता

पुलिस टीम ने गाइयाघाट के पास मंदिर के सामने से किया बरामद

ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से गायब हुये बच्चे को पुलिस ने तीन दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे से भीख मंगवा रहे एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि थाना बानपुर क्षेत्र से बालक के गायब होने की सूचना मिलने पर एएसपी गिरजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी इमरान अहमद के कुशल निर्देशन में टीमों का गठन किया गया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक गाइयाघाट के पास रामजानकी मंदिर के सामने बच्चे को गोद में लेकर भीख मंगवा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त युवक को हिरासत में लिया और बच्चे की शिनाख्त पुख्ता की। पकड़े गये युवक का नाम मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ क्षेत्र के ग्राम अनगढ़ा निवासी बालदास उर्फ बल्ले पुत्र रतीराम आदिवासी बताया। पुलिस ने बरामद बच्चे रविकान्त पुत्र बालचंद्र को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुये पकड़े गये युवक के खिलाफ धारा 363 ए के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बालक को सकुशल बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तालवेहट वी.एल.यादव, थानाधयक्ष वार अवधनारायण पाण्डे, थानाध्यक्ष बानपुर अनुज कुमार गंगवार, थानाध्यक्ष सौजना संदीप सिंह सेंगर, एसओजी प्रभारी राहुल राठौर, सर्विलांस प्रभारी रजनीश चौहान, उप निरीक्षक बृजेश कुमार, उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, हे.कां.रामपाल, हे.कां.जाहिद अली, कां.सुदर्शन पाठक, कां.विजेन्द्र सिंह, महिला कां.बबीता यादव, महिला कां.मनीषा सिंह आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here