युवक ने सगे भाई की चाकू से गोदकर की हत्या, रिपोर्ट दर्ज

0
141

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस

बंडा/शाहजहांपुर। बंडा में रक्षाबंधन की रात नशे में धुत युवक ने अपने सगे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्यारा अपने पुत्र को बेरहमी से पीट रहा था जिसे देख मरने वाला भाई उसे बचाने पहुंचा और बीच बचाव करते हुए आरोपी को धक्का दे दिया था। जिससे उग्र होकर आरोपी ने भतीजे को बचाने आए अपने सगे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किये और उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। तथा मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर सगे भाई के विरुद्ध हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।भाई बहन के प्रेम और सौहार्द के त्यौहार रक्षाबंधन पर लक्ष्मणपुर गोटिया में देसी दारू का व्यापार हावी रहा नशे में धुत युवक ने चाकू से गोदकर अपने सगे इस भाई की हत्या कर दी जो आरोपी भाई द्वारा निर्माता से पीटे जाने वाले अपने भतीजे को बचाने पहुंच गया था यही नहीं एक सप्ताह पूर्व ही इसी भाई ने आरोपी की जमानत लेकर उसे जेल से रिहा कराया था।बंडा थानाक्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर गौंटिया निवासी दुर्जन सिंह की मौत हो चुकी है। उसके पांच पुत्र हैं गोधन सिंह, पूरन सिंह, बलवीर सिंह और मिंदर सिंह अपने परिवारों के साथ अलग रहते हैं। जबकि छोटे भाई जालिम सिंह और बलवीर सिंह अपनी मां लीलावती के साथ रहते हैं। बलवीर सिंह की पत्नी अपने मायके में रहती है और पति पर दहेज एक्ट के तहत मुकदमा चला रही है। उसका एक पुत्र 12 वर्षीय वीरपाल उसके साथ रहता है। जिसका पालन पोषण संयुक्त परिवार में चाचा जालिम सिंह व चाची सोनी देवी करते हैं। कुछ दिन पूर्व एक केस के चलते बलवीर सिंह जेल चला गया था। परंतु रक्षाबंधन के त्यौहार को अपने भाई के साथ मनाने की बात कहते हुए जालिम सिंह ने ही एक सप्ताह पूर्व उसकी जमानत भी कराई थी। रक्षाबंधन के दिन दोनों भाइयों ने एक साथ घर में त्यौहार मनाया। इसके बाद जालिम सिंह की पत्नी सोनी देवी लक्ष्मणपुर गौंटिया में ही रहने वाले अपने मायके के घर चली गई। देर शाम बलवीर सिंह नशे में धुत होकर अपने ही पुत्र वीरपाल की किसी बात को लेकर पिटाई करने लगा। निर्ममतापूर्वक पिटते भतीजे वीरपाल को देख चाचा जालिम सिंह से नहीं रहा गया और उसे बचाने पहुंच गया। इसी दौरान गुस्से में आकर जालिम ने वीरपाल को धक्का मार दिया जिससे वह जमीन पर जा गिरा तभी आक्रोशित होकर वीरपाल ने पास में ही रखे एक चाकू को उठाया और अपने भाई जालिम पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। पेट और सिर पर चाकू के कई बार होने से जालिम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है जबकि मृतक की पत्नी सोनी देवी की शिकायत के आधार पर उसके भाई वीरपाल उर्फ जटायु के विरुद्ध हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए और सीओ पंकज पंत ने अति शीघ्र हत्यारे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here