अवधनामा संवाददाता
बबेरु/बांदा। बबेरू में एक 28 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ते हुए देखा तो परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है
बबेरू कस्बे के श्रंगार थोक का रहने वाला युवक अमित चक्रवर्ती पुत्र रामप्रसाद चक्रवर्ती 28 वर्ष ने अपने घर पर सोमवार को सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जैसे ही हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने देखा तो बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान अमित चक्रवर्ती की मौत हो गई मौत की जानकारी जैसे ही डाक्टरों ने परिजनों को दी तो कोहराम मच गया वही डॉक्टरो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक अस्पताल पहुचकर परिजनों से जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछताछ किया और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मृतक युवक की मां कलावती ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी से घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घर में किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं हुआ रात को शराब पीकर घर आया था। और कह रहा था कि मेरे 3000 हजार रुपये नही मिल रहे है, और रात में गुमशुदा था, लेकर आज इसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जैसे ही हालत बिगड़ने लगी तो हमको जानकारी हुई अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं पड़ोसियों ने बताया की मृतक अमित चक्रवर्ती तीन भाई व दो बहनें हैं, जिसमें मृतक चौथे नम्बर का था। शादी फरवरी 2020 में हुई थी, अभी 2 माह पहले मृतक के पुत्र हुआ था इस मौत से मां कलावती पत्नी ममता देवी सहित पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।