Monday, March 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarमौन नाले में डूबे युवक की दूसरे दिन भी नहीं चला पता

मौन नाले में डूबे युवक की दूसरे दिन भी नहीं चला पता

 

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खैरेटवा मौन के पुल के पास डूबे हुए युवक की लाश निरंतर खोजे जाने के बावजूद बुधवार को दूसरे दिन भी पता नही चला। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। खोजी टीम अभी भी तलाश करने में लगी हुई है।
बताया जाता है कि सोमवार को साईकिल सवार एक व्यक्ति मौन पुल के टूटे हुए रेलिंग से अनियंत्रित होकर पानी की गहराई में गिर गया, जिसको आस-पास के सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने बचा लिया। लेकिन उसकी साईकिल पानी में ही रह गई जिसको मंगलवार की सुबह सोनू साईकिल ढूढने के लिए करीब आठ बजे पानी में उतरा था किन्तु दुर्भाग्य वश लड़का दस बजे डूब गया, जिसके पश्चात उसकी खोजबिन चालू कर दिया गया तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँचते ही तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया लेकिन लाश नही मिली। खोजबिन निरंतर जारी रखने के लिए टीम मौके पर ही रात्रि विश्राम किया तथा पुनः बुधवार की सुबह को टीम प्रभारी बिसंभर दयाल के निगरानी में ऑपरेशन शुरू किया गया, अथक प्रयास के बाद भी शव नही मिला अंततः  टीम ने डीप डायवर गोताखोर के मदद से पानी में डूब कर खोजा लेकिन कहीं पता नहीं चला। शासन प्रशासन की मौजूदगी बरकरार रही जिसमे हल्के के इंचार्ज प्रमोद कुमार गौतम की टीम, राजस्व विभाग से खैरेटवा लेखपाल हरिशंकर कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक बोदरवार रामेश्वर कुशवाहा के मौजूदगी में ऑपरेशन को संचालित किया गया। वहीं मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक मोहन वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि मोतीचक संदीप सिंह ने मौके का जायजा लिया तथा परिजनों से मिलकर आश्वासन दिया कि शासन द्वारा हर सम्भव प्रयास मदद किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक लाश नहीं मिल पाई थी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular