शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने पत्नी और बच्चों पर हंसिये से किया हमला

0
56
महोबा । शराब के लिए परिजनोे ने पैसे देने से इंकार कर दिया, इससे नाराज होकर शराबी युवक ने पहले पत्नी फिर बेटी और पुत्र कर हसिये से हमला करके लहूलुहान कर दिया। घायलों को पड़ोसियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद युवक लाल मिर्च का पउडर लेकर जिला अस्पताल ले गया और घायलों के जख्मों पर डालने का प्रयास करने लगा। तभी पड़ोसियों और अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे भगा दिया।
घटना शहर कोतवाली के मुहल्ला नारूपुरा की है। इस मुहल्ले के श्याम किशोर कुशवाहा ने सोमवार की शाम को घर से शराब के लिए पैसे मांगे तभी पत्नी और बच्चों ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे श्याम किशोर कुशवाहा आग बबूला हो गया, और उसने घर पर रखे हसिए से पत्नी मानकुंवर बेटी प्रियंका और बेटे अमित पर प्रहार कर दिया। जिससे घर पर चीख पुकार मंच गई। शोर सुनकर पड़ोंसी मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल में इलाज करा रहे बेटे अमित ने बताया कि उनके पिता शराब और जुंए के आदी है, वह रोज शराब पीकर घर में झगड़ा और मारपीट करते है। एक दिन पिता के मारपीट करने पर डायल 112 करके पुलिस को बुलाना पड़ा था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया था सभी घायलों का जिला अस्पातल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here