दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी में 38 साल में पहली बार हुआ विस्फोट

0
238

हवाई। हवाई के मौनालाओ में स्थित ज्वालामुखी में विस्फोट होना शुरू हो गया है। इस विस्फोट से राख और मलबा आसपास के इलाकों में गिर रहा है। बता दें कि ज्वालामुखी विस्फोट 27 नवंबर को देर रात बिग द्वीप पर ज्वालामुखी के शिखर काल्डेरा में शुरू हुआ था। 38 साल में पहली बार ज्वालामुखी में इतनी तेज विस्फोट हुआ है।

अधिकारियों ने हवाई के बिग द्विप पर रहने वाले लोगों को सबसे खराब स्थिति में तैयार रहने की चेतावनी दी है। बता दें कि ज्वालामुखी के शिखर पर हाल में बार-बार भूकंप आने के बाद से विस्फोट शुरू हुआ। इससे पहले वर्ष 1984 में ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था।

घरों को छोड़ने की दी चेतावनी
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने 28 नवंबर को बताया था कि लावा शिखर तक ही सीमित था और इससे आसपास रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है। लेकिन विस्फोट के बाद से बिग आइलैंड पर लगभग 20 लाख लोगों को चेतावनी दी गई है कि विस्फोट होने से ज्वालामुखी बहुत गतिशील हो सकता है और लावा प्रवाह का स्थान तेज गति से बदल सकता है।

अधिकारियों ने आइलैंड में रह रहे निवासियों को चेताया है कि अगर लावा का प्रवाह आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगे तो वो जल्द से जल्द अपने घरों को खाली करने के लिए तैयार रहे। लावा से पैदा होने वाले खतरों को देखते हुए निवासियों को ज्वालामुखी के आसपास के इलाको से बिल्कुल दूर रहने की सलाह दी गई है।

ज्वालामुखी से निकल रही हानिकारक गैसें
हवाई के मौनालाओ में स्थित ज्वालामुखी में विस्फोट होने के बाद से उसमें से सल्फर डाइऑक्साइड गैसें निकल रही है जो कि लोगों के लिए बहुत ही हानिकारक हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. लिब्बी चार ने कहा कि बिग आइलैंड पर हवा की गुणवत्ता आमतौर पर अभी अच्छी है, लेकिन अधिकारी इसकी सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं। होन ने कहा कि विस्फोट के रहने तक हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है।

ज्वालामुखी गांव में रहने वाले लाइफलॉन्ग बिग आइलैंड निवासी बॉबी कैमारा ने कहा कि पूरे द्वीप में हर किसी को विस्फोट पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने जीवनकाल में तीन मौनालाओ विस्फोट देखे हैं।

मौनालाओ ज्वालामुखी
जानकारी के लिए बता दें कि मौनालोआ पांच ज्वालामुखियों में से एक है जो एक साथ हवाई के बड़े द्वीप, हवाई द्वीपसमूह के सबसे दक्षिणी द्वीप को बनाते हैं। मौनालोआ, समुद्र की सतह से 13,679 फुट ऊपर है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here