पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए दुनिया को बुद्ध की जरूरत – भंते प्रज्ञा मित्र

0
16
संस्कृति, स्वाभिमान और सम्मान के प्रतीक होते हैं नाम -रामचंद्र
नामकरण संस्कार में भगवानपुर में हुआ बौद्ध धम्म की शिक्षाओं पर संवाद
गुरुवार को भगवानपुर में आयोजित एक नामकरण संस्कार में बौद्ध धम्म की शिक्षाओं पर संवाद हुआ। सिरमौर बौद्ध विहार सोइया के भंते प्रज्ञा मित्र और धम्मदीप ने बच्चों के नाम सोच समझकर रखने के संदेश दिए और कहा कि नाम संस्कृति, स्वाभिमान और सम्मान के प्रतीक होते हैं। नामकरण संस्कार में स्नातक और परास्नातक करने वाले छात्र छात्राओं को पालि भाषा की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। भंते धम्मदीप ने कहा कि भारत में बौद्ध धम्म के पुनरुत्थान में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का महान योगदान है। अंधविश्वास और ऊंच नीच की ग़लत मान्यताओं का समूल नष्ट कर तर्कशील और वैज्ञानिक समाज के निर्माण के लिए ही बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने बौद्ध धम्म ग्रहण करने के संदेश दिए। बौद्ध धम्म वैज्ञानिक धम्म है।
बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने 22 प्रतिज्ञाओं को धम्म के साथ जोड़ते हुए अपने पांच लाख अनुयायियों के साथ बौद्ध धम्म ग्रहण किया।
भंते प्रज्ञा मित्र ने कहा कि पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए आज दुनिया को युद्ध की नहीं बुद्ध की जरूरत है।
कार्यक्रम में नन्ही बालिका व्याप्ति मोहन  के नामकरण संस्कार में बौद्धाचार्यों को सम्मानित किया गया।
बसपा के पूर्व जिला प्रभारी संजय कुमार, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता डॉ सुनील दत्त, सुरेश कुमार, विकास कुमार आदि ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन बौद्धाचार्य गुरु प्रसाद ने किया।
सेवानिवृत्त शिक्षक राम बरन, पलटूराम,बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती, बसपा के जिला प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध,संजय कुमार मौर्य, मकबूल नेता,
एस सी एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष साधू राम बौद्ध, बामसेफ के पूर्व विधानसभा संयोजक रामचंद्र, इन्द्र पाल गौतम, अम्बेडकर सेवा समिति के राजेश अकेला, बामसेफ के विधानसभा संयोजक आर एस चक्रवर्ती, बसपा के विधानसभा महासचिव कमलेश कुमार, दीपक आर्य,अम्बेडकर कल्याण समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बौद्ध, दयाराम बौद्ध, सियाराम बड़े बाबू,कवि राम चन्द्र सरस, संतोष संगम,राम प्रताप,डा नन्हे लाल, श्याम लाल मास्टर, श्याम कुमार, धर्मराज, मनोज कुमार भीम,राम फल फौजी,हरिनाथ प्रधान, मिश्री लाल बौद्ध, जिया लाल,मो सद्दाम, ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप कुमार,राम प्रसाद, मथुरा प्रसाद, राम बली गौतम, नरेंद्र कुमार, ललित कुमार, सरोज अनिल कुमार,राम दुलारे, शीतला प्रसाद, राजीव कुमार,  राकेश कुमार , तुलसी राम शास्त्री, सत्येन्द्र कुमार एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here