नजीबाबाद – बजरंग सेना संगठन के कार्यकर्ताओ ने क्षेत्राधिकार देश दीपक को भगवान हनुमान की पेंटिंग देकर शिष्टाचार मुलाकात की!बजरंग सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह से एक शिष्टाचार भेंट कर बढ़ती ठंड को देखते हुए गौ माता की सेवा सुविधा को लेकर वार्तालाप की! पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया है कि प्रशासन हर वक्त आपके साथ हैं वार्तालाप में ठंड के मौसम में बाहर घुमने वाली गौ माता के लिए जल्द ही गौशाला में रहने की सुविधाा उपलब्ध कराई जाए, और किसी भी गौ माता का एक्सीडेंट होता है तो उसके उपचाार की व्यवस्था कराई जाए, गौ माता की मृत्यु होने पर हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाए! इस दौरान जिला अध्यक्ष अर्पित वर्मा,
बजरंग सेना संगठन के कार्यकर्ताओ ने शिष्टाचार मुलाकात की!
जिला अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ सुनील कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी कपिल कुमार कश्यप, हिमांशु कुमार तहसील महामंत्री, तेजपाल सिंह तहसील अध्यक्ष नजीबाबाद मुन्नी कुमारी, महिला मोर्चा सुनीता देवी आदि मौजूद रही!
Also read