अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।आगामी लोकसभा और निकाय चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पहचान पत्र में आधार कार्ड जोडऩे की प्रक्रिया तेज हो गई है जिसके चलते सभी मतदान केंद्रों पर तैनात बूथ लेबल आफिसर्स ने मतदाताओं के आधार कार्ड जोडने के साथ ही नये मतदाता बढाने का काम शुरू कर दिया है।
रविवार को कस्बे के गांधी इण्टर कालेज, नेशनल इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, ब्लॉक परिसर में स्थापित मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा शिविर लगाकर मतदाता पहचान पत्र में आधार कार्ड लिंक करने का काम किया गया साथ ही नये मतदाता बनाने और मतदाता पहचान पत्र में पूर्व में हुई गलतियों को सुधारने का भी अभियान चलाया जा रहा है।इसके बाद यही काम डोर टू डोर अभियान चलाकर पूरा किया जाएगा।
Also read