अवधनामा संवाददाता
सरकार का दावा दिसम्बर तक पूरा हो निपुन शिक्षा
पैलानी/बांदा। ब्लाक जसपुरा क्षेत्र के मंडौली कला के प्राथमिक विद्यालय एव जूनियर कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों से स्कूल की रखी पानी की टंकी की साफ सफाई झाड़ू लगवाना आदि विंभिन्न प्रकार के काम कराए जाते है अध्यापकों द्वारा शिक्षा न देकर नाबालिक बच्चों से मजदूरी का कार्य कराया जा रहा है स्कूल के कई बच्चे (विमल,विनोद,प्रिंश,प्रांशु) आदि बच्चो ने बताया कि अध्यापको द्वारा स्कूल में रखी पानी की टंकी को बच्चों से साफ सफाई एव झाड़ू आदि प्रतिदिन काम कराया जाता जिसकी वजह से कई बच्चों ने स्कूल आना छोड़ दिया है ज्यादातर सरकारी विद्यालय में गरीब लोगो के बच्चे ही पढ़ते है अमीर ,सांसद, विधायक,आई एस,पीसीएस के बच्चे प्राइवेट विद्यालय में पढ़ते है वही सरकार परीक्षा एक कराती है वहा पर कोई परहेज नही है गांव के गरीब लोग अपने बच्चो को पढ़ाने के लिये स्कूल में दाखिला दिलाते है।उन्हें क्या पता कि उनके बच्चे को विद्यालय के अध्यापकों द्वारा शिक्षा नही बल्कि मजदूरी व अन्य कार्य कराया जाता है किसान नेता पुष्पेंद्र उर्फ चुनैले एव मंडौली गांव के सूरज गुप्ता ,निहाल चौधरी ने उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराने की मांग की है