ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर
सुलतानपुर।जब से लॉकडाउन लगा है। जिले के चर्चित समाजसेवी ‘अखिलेश सिंह पर्वत’ लगातार लोगों के बीच पहुंच उनकी मदद करने में लगे हुए हैं। अखिलेश और उनकी टीम नें क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए दिन-रात एक कर दिया है। जिसके चलते ‘पर्वत’ की छवि जिले में एक मजबूत पैठ वाले समाजसेवी युवा के रूप में बन गयी है, ऐसा माना जा रहा है।
सेवा के क्रम में आज ‘अखिलेश सिंह पर्वत’ नें स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 117वे दिन क्षेत्र के सेमरीपुरुषोत्तमपुर और रामपुर हनुमानगंज के पांच अत्यंत गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया। आज के वितरण में गुड्डू श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संदीप पाठक,सूरज तिवारी, जावेद अख्तर बृजेश प्रजापति समेत टीम के कई युवा साथी मौजूद रहे।
●पर्वत के द्वारा अभी तक हजारों की मदद
आज तक सेवा के 117दिनों में स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा भदैंया क्षेत्र और जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 770 परिवारो को राशन, 4550मास्क,1155 सेनेटाइजर,740 परिवारो को सब्जी की किट,2540 से ज्यादा साबुन,265परिवारो को चाय किट और 1000 प्रवासियो को जलपान वितरण कर किया जा चुका है। ‘पर्वत’ का कहना है कि यह क्रम लाकडाउन के अन्तिम चरण तक चलता रहेगा।