कबड्डी बालिका वर्ग में द वंडर यूथ क्लब की टीम ने ट्राफी पर बनाया कब्जा

0
21
युवा कल्याण विभाग ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छिपी प्रतिभा निखारने का कर रही काम
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा ब्लाक के राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के परिसर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे व विशिष्ट अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कल्याण विभाग ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छिपी प्रतिभा निखारने का काम कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार गांव में युवक मंगल दल का गठन कर बच्चों को खेल के प्रति जागरूक कर रही है। इस द्वाबा क्षेत्र के बच्चे ब्लाक व जनपद का नाम रोशन करेंगी।
विशिष्ट अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पढाई के साथ ही साथ खेल अवश्य खेलना चाहिए। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेल जगत में भी बच्चों का कैरियर सवर रहा है।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में राजेश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में संगीता प्राथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। लंबी कूद बालिका वर्ग में रिया व ऊंची कूद में खुशी ने जीत हासिल की। कबड्डी बालिका वर्ग में द वंडर यूथ क्लब की टीम जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा बनाया। कार्यक्रम आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधा गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी देवेंद्र प्रसाद यादव, एडीओं समाज कल्याण कुलदीप यादव, अभिनव, चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव, रामशंकर, अवनीश, आदित्य, रामअवध, दिलीप,रामप्रीत, बजरंगी लाल, पवन कुमार, हरिगोविंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here