Tuesday, May 13, 2025
spot_img
Homekhushinagarइलेक्ट्रानिक डिवायस लगे मुर्झाये हुए गिद्ध को ग्रामीणों ने किया सुरक्षित

इलेक्ट्रानिक डिवायस लगे मुर्झाये हुए गिद्ध को ग्रामीणों ने किया सुरक्षित

 

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। थाना क्षेत्र कप्तानगंज के ग्राम सभा सिंघारी बाजार में ग्रामीणों द्वारा गिद्ध को पकड़कर सुरक्षित कर विभाग को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे ग्राम पंचायत के बाजार टोला निवासी लवकुश, अमन, सादाब, अंगद टहलते हुए पास बह रहे मौन नाले के तरफ जा रहे थे कि अचानक अमन की नजर एक पक्षी पर पड़ी जो बेहद ही थके हारे अवस्था में बैठा हुआ था बच्चों में देखने की जिज्ञासा उठी और उसके पास पहुचे तो वो काफी बुरी तरह से हाफ रहा था उसको कुत्ते ना नोंच के इस कारण तत्कालीन ही बच्चों ने गरुड़ को उठाया और पास में बने प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में लाकर रख दिया। ततपश्चात ग्राम प्रधान ने थाना कप्तानगंज को सूचित किया सूचना पाकर थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह साथी धनञ्जय राय, इतेश चौधरी, दुर्गविजय सिंह मौके पर पहुच कर मौके का जायजा लिया तथा पक्षी का निरीक्षण किया साथ ही हल्के के लेखपाल गोविन्द नारायण ने भी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें यह पता चला कि बाज के गर्दन पर इलेक्टॉनिक डिवाइस लगा हुआ था तथा एक पैर में गणनात्मक टोकन (एन 57) पाया गया जो सरकार द्वारा विलुप्त हो रहे गिद्धों की संख्या की जानकारी हेतु लगाया जाता है। थानाध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से वन विभाग को सूचित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular