पत्नी ने ही अपने दो साथियों के साथ लिपिक को उतारा था मौत के घाट

0
220

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा पुलिस ने किया घटना का खुलाशा
 मृतक की पत्नी सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद के निकट पर्यवेक्षण में थाना अतर्रा क्षेत्र में रात्रि को हुई लिपिक की हत्या का थाना अतर्रा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल मृतक की पत्नी व उसके अन्य 02 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि 17/18 अप्रैल की रात्रि में कस्बा अतर्रा के रहने वाले हिन्दू इण्टर कालेज अतर्रा में तैनात लिपिक प्रदीप चौरिहा उर्फ रामू चौरिहा की उनके घर में सोते समय अज्ञात लोगों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई थी । इस संबंध में थाना अतर्रा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीमों को लगाया गया था । घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी कुछ दिन पूर्व शुकुलकुआं थाना को0 नगर के रहने वाले संजय सिंह के साथ फेसबुक के माध्यम से मित्रता हुई थी तथा दोनों इसी वर्ष माह जनवरी व मार्च में 02 बार मिले भी थे । मृतक की पत्नी की मृतक के साथ बनती नहीं थी और वह खुलकर जीना चाहती थी । सम्पत्ति व पति को मारकर उसके स्थान पर नौकरी पाने की लालच में उसने अपने फेसबुक मित्र संजय व एक अन्य साथी राघवेन्द्र के साथ मिलकर लिपिक की हत्या की योजना काफी दिनों से बना रहे थे । अभियुक्त संजय वर्ष 2021 में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था तथा वर्तमान में दिल्ली में रहता था । अभियुक्तों द्वारा अपने सामान्य मोबाइल नम्बरों का प्रयोग न करके गोपनीय सिमकार्ड के माध्य़म से एक दूसरे से बातचीत की जाती थी । 11 अप्रैल 2023 ही संजय व राघवेन्द्र अतर्रा में आकर रुके थे तथा प्रतिदिन मृतक की पत्नी के साथ हत्या की योजना बनाते थे । 17/18 अप्रैल की रात्रि में मृतक शराब के नशे में सो गया था । मृतक की पत्नी ज्योति ने सुनहरा अवसर देखते हुए सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बन्द कर दिया तथा डीवीआर को गायब कर दिया व अन्य दोनों अभियुक्तों को पिछले दरवाजे से अन्दर बुला लिया । तीनों ने मिलकर लिपिक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और संजय व राघवेन्द्र वहां से फरार हो गये । मृतक की पत्नी पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार रोती रहती थी तथा किसी प्रकार का बयान नहीं देती थी । और अपने देवर पर हत्या का आरोप लगाती थी । आज 27 अप्रैल 23 को भी वह अपने देवर पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना अतर्रा पर प्रार्थना पत्र देने आई थी इसी दौरान उसे हिरासत में ले लिया गया । अन्य 02 अभियुक्तों को हाई-वे ढाबा थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से गोपनीय सिमकार्ड लगे हुए 03 अदद् मोबाइल फोन व आलाकत्ल चाकू बरामद हुए हैं ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here