भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों की लोहा मान रही है पूरी दुनिया- सांसद

0
179
  • केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ वार्षिक सम्मेलन व  त्रयवार्षिक चुनाव 
The whole world is accepting iron from Indian medical scientists- MP
अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। (Siddhartha Nagar) कोविड-19 के चलते जब पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था। विकसित देश हाथ बांधे खड़े थे, तब भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिक पूरी मानव जाति को बचाने के लिए टीके की खोज में लगे रहे। हमारे साइंटिस्ट सफल हुए और उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक नहीं बल्कि दो टीके बनाने में सफल रहे। जिससे आज विदेशों में भी लोगों की जान बचाने में मदद मिल रही है।  पूरी दुनिया चिकित्सा क्षेत्र में हुए इस अभूतपूर्व कार्य को लेकर भारत का लोहा मान रही है।
 उक्त बातें सांसद जगदंबिका पाल ने कहीं। वह रविवार को जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कोविड प्रशिक्षण, वार्षिक सम्मेलन व त्रयवार्षिक चुनाव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया के पहिए रुक गए थे, जब लोग जिंदगी की सलामती के लिए अपने-अपने घरों में कैद थे, उस वक्त में दवा व्यवसाई अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे थे। जिसका नतीजा रहा कि जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण काफी मौतें हुईं, वहीं हमारे देश में मौतों का आंकड़ा बहुत ही कम रहा। हमारे देश के चिकित्सा वैज्ञानिकों ने दो-दो वैक्सीन बना लिया है। जिससे देश ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों की जनता को फायदा हो रहा है। इतना ही नहीं अभी तक हम हथियार और लड़ाकू विमान के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे, वहीं अब जल्द ही हथियार व लड़ाकू विमान देश में ही निर्मित होंगे और एक दिन हम सुपर पावर बनेंगे। आज जहां दवाओं की आत्मनिर्भरता बढ़ीं है, वहीं देश में बनी 40 प्रतिशत दवायें पूरी दुनिया में निर्यात की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई से जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का बैच चलने लगेगा, जो जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता ने कहा कि जागरूकता व एकता किसी भी संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती है और वह ताकत सिद्धार्थनगर जनपद के संगठन में बखूबी देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा अपने संवाद में दवा व्यवसायियों के लिए 2 शब्द भी नहीं कहा गया, बावजूद पूरे कोरोना काल में दवा व्यवसायी निरंतर कार्य करते रहे और दवाओं की कोई भी कमी नहीं होने दिया। हमारे देश में दवा व्यवसाय ही एक ऐसा एकलौता व्यापार है जिसके लिए चार अलग-अलग कानून हैं। बावजूद इसके पूरे देश में यह व्यवसाय पूरी तरह से व्यवस्थित है, यदि कोई कमी है तो वह सरकारी तंत्र की लापरवाही की वजह से है। उन्होंने कहा कि दवाओं में अधोमानक को लेकर अक्सर व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जाता रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने अपने सरकारी पोर्टल पर माना है कि देश में अधोमानक दवाओं का निर्माण व व्यवसाय 0. 26 प्रतिशत है। वहीं अन्य व्यवसाय जैसे की मिठाई में 8.8 7 प्रतिशत व खाद्य पदार्थ संबंधित व्यवसाय में 5.83 प्रतिशत का आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि जहां हम विदेशों से दवाओं पर निर्भर थे, वहीं आज आलम यह है हमारा देश 173 देशों में दवाओं का निर्यात कर रहा है। देश में दवाओं को लेकर आत्मनिर्भरता बढ़ी है। अंत में उन्होंने दवा व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि वह बिल वाउचर लेकर वह देकर ही दवा का व्यवसाय करें।
इस दौरान चुनाव अधिकारी पीएन बख्शी व सहायक चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा के देख रेख में सम्पन्न हुए चुनाव प्रक्रिया के तहत अफजाल अनवर खां जिलाध्यक्ष व महामंत्री पद पर शैलेष कुमार पांडेय निर्विरोध चुने गए। जिसके उपरांत रामचन्द्र गुप्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुस्ताक अहमद कोषाध्यक्ष, संजय यादव संगठन मंत्री, लालचन्द्र गुप्त, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, शैलेंद्र पांडेय, सलाउद्दीन व शकील अहमद उपाध्यक्ष, अवधेश मिश्र, गयादीन गुप्ता, राजकिशोर पटवा, ध्रुव चंद यादव व अब्दुल कयूम संयुक्त मंत्री, अजहरुद्दीन मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गये।
कार्यक्रम को प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह, जिला संरक्षक कौशलेंद्र त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, रंजित सिंह, विनय नायक, दिलीप सिंह, संजय उपाध्यय, नरसिंह पांडेय, अकरम लारी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अफजाल अनवर खां व संचालन रामचन्द्र गुप्त व शैलेष पांडेय ने किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, सरफराज भ्रमर, राजू खान, अनिरुद्ध आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here