नये साल के आगमन पर पूरा शहर जश्न में डूबा

0
428

अवधनामा संवाददाता

नगर के विभिन्न होटलों में रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
डीजे व ढोल की थाप पर महिलाएं भी थिरकी

सहारनपुर। नए साल के आगमन को लेकर पूरा शहर जश्न में डूबा नजर आया। नगर के विभिन्न होटलों समेत अनेक जगहां पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। सभी ने डीजे की धुनांे पर जमकर डांस कर नववर्ष का जमकर लुत्फ उठाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
नववर्ष के अवसर पर पैरामाउंट टयूलिप सोसायटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पैरामाउंट स्थित सभी परिवारों ने रंगारंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें डीजे के गानों व ढोल की थाप पर सभी परिवार के लोगों ने जमकर डांस किया और 2022 को अलविदा कहते हुए 2023 का स्वागत किया। सोसाइटी के सभी लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। सोसायटी के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि सोसाइटी हर त्योहारों पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करती है और इसमें परिवार के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। नववर्ष की खुशी में भी आज यहां पर परिवार के लिए पार्टी रखी गई सभी परिवार बड़े बच्चों के लिए खाने पीने का इंतजाम और बच्चों के लिए झूले आदि का प्रबंध किया गया।
इसके अलावा दिल्ली रोड स्थित एक होटल में नववर्ष के उपलक्ष में लायनेस क्लब मयूर द्वारा लाइनेस राजन कपूर के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लाइनस क्लब से जुड़े सभी परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूरे साल में किए गए कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके पश्चात आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में 2022 को अलविदा कहते हुए 2023 का स्वागत किया गया, जिसमें लायंस क्लब से जुड़े परिवारों के सभी सदस्यों ने डीजे पर डांस कर भरपूर आनंद लिया तथा एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और प्रार्थना की कि आने वाला वर्ष सभी लोगों के लिए मंगलमय हो। लाइनेस राजन कपूर, लाइनेस राजीव सचदेवा, लाइनेस मनीष धवन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का मकसद सभी परिवारों को खुशियां बांटना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजन कपूर, राजीव सचदेवा, मनीष धवन, सुशील, राजा ठाकुर, विजेंद्र कुमार, रविंदर आदि लोग मौजूद रहे।
उधर, दिल्ली रोड स्थित होटल में भी रोटरी क्लब क्लासिक द्वारा नववर्ष को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब क्लासिक के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान खाने-पीने के साथ एक डांस पार्टी का आयोजन किया गया और क्लब के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नए साल के आगमन पर परिवार के साथ खूब डांस किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व सदस्य अध्यक्ष जोधपुर सिंह व क्लब के अध्यक्ष संदीप दुआ ने बताया कि करोना काल के 2 साल के बाद अब इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और हमें खुशी है कि इस बीमारी से उबरने के बाद अब हमारे परिवार के सभी सदस्य नव वर्ष को सेलिब्रेट कर रहे हैं और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आने वाला वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो और सभी स्वस्थ रहें। इस अवसर पर जोधवीर सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब क्लासिक द्वारा हर वर्ष सेवा कार्य किए जाते हैं और संस्था आगे भी इस प्रकार के कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोधवीर सिंह, संदीप दुआ, सुशील मक्कड़, सरदार तेजपाल सिंह, रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार, विजेंद्र के अलावा अन्य लोग भी मौजूद है।
सहारनपुर। मां भगवती महाकाली दरबार में पूजन अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि मां महाकाली काल की गति को नियंत्रित कर सृष्टि को संतुलित करती है। जिस जीव पर आदि शक्ति की कृपा हो जाती है, वह जीव भौतिक सुखों को प्राप्त कर परम आनंद की प्राप्ति करता है।
राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वधान में आयोजित मां महाकाली दरबार पूजन में माता महाकाली की अष्टधातु की प्रतिमा का पंचामृत से महास्नान कराया गया। उसके उपरांत भगवती को महा श्रृंगार करके 56 भोग अर्पण किया गया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मां भगवती महाकाली के दरबार को फूलों से दिव्य रूप में सजाया गया और मां भगवती को इत्र गूगल धोनी प्रदान की गई और मां की भव्य आरती उतारकर छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया गया। मां आदिशक्ति की महिमा का वर्णन करते हुए सत्संग में स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि सृष्टि के आदि और अंत में केवल शक्ति का ही मूल है। आदि शक्ति ही परा और अपरा विद्या होकर शाश्वत सनातन है, जो आदि पुरातन कल से सजीव रूप में सृष्टि को जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा सृष्टि का संचालन काल अर्थात समय से होता है, परंतु समय की गति को महाकाली ही नियंत्रित करती है और सृष्टि को संतुलित करती है।ं समस्त सृष्टि आदिशक्ति से ही जीवित है। आदि शक्ति के बिना जीवन मरण एवं संचालन कुछ भी संभव नहीं है। महाराज श्री ने कहा की जिस जीव पर आदि शक्ति की कृपा हो जाती है वही जीव भौतिक सुख प्राप्त कर अंत में परम आनंद को प्राप्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि जीव जगत एवं ब्रह्मांड शक्ति के बिना नीरज एवं निर्जीव है। शक्ति ही सृष्टि, प्राण और जीवन है। इस अवसर पर अरुण स्वामी, मेहर चंद जैन, राजेंद्र धीमान, रमेश शर्मा, अजब सिंह चौहान, मनोज चौहान, अश्विनी काम्बोज, मुकेश त्यागी, पवन धीमान, मनीष गुप्ता, सागर गुप्ता, नरेश चंदेल, रोहित बजाज, अनुपम वालिया, वर्षा, किरण, सुख विंदर, बबीता, प्रभा, सुदेश, उमा, सुषमा, करुणा, ललतेश, सुमन, गीता, सविता, ममता, कौशल व प्रीति आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here