लोटन सिद्धार्थनगर।कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडरहा टोला गुलरिहा निवासी झीनू पासवान पुत्र संतराम पासवान उम्र तीस वर्ष की मुंबई से घर आते समय गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।
झीनू बाये पैर से दिव्यांग था जिसके कारण उसका भाई केतारू पासवान तेइस मार्च दिन रविवार को सुबह बांद्रा से अंतोदय एक्सप्रेस पर बैठा कर अपने कमरे पर चला गया। वह अस्वस्थ हो गया की मेरा भाई सोमवार शाम तक घर पहुँच जाएगा। परंतु ऐसा नहीं हुआ । जब वह सोमवार शाम को अपने भाई के पास कॉल किया तो फ़ोन बंद बता रहा था।
घर पर उसकी माँ और भाई की पत्नी रहती हैं पिता का देहांत बहुत पहले ही हो चुका है । परिवार की चिंता बढ़ गई है। कहीं उसके साथ कुछ अनहोनी ना हो गई हो । उसके चचेरे भाई अनिरुद्ध ने आनन्दनगर व गोरखपुर जी आर पी में सिकायत दर्ज करायी है । यह जानकारी उसका भाई केतारू ने दी है । थाना प्रभारी राजेश गुप्ता ने कहा की हमे कोई भी गुमशुदगी की तहरीर अभी नहीं मिली है ।