अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. असम में दोबारा चुनाव जीतकर विधायक बनने वालों की सम्पत्ति पर नज़र दौड़ाई जाए तो वह चौंका देने वाली है. असम के कई विधायकों की सम्पत्ति बेहिसाब बढ़ी है. सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के विधायकों की हुई है. सूबे के पर्यटन मंत्री चन्दन ब्रह्मा उन विधायकों में शीर्ष पर हैं जिनकी सबसे ज्यादा सम्पत्ति बढ़ी है.
असम में दो बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने वाले असम गण परिषद के नेता प्रफुल्ल कुमार महंत पिछले चुनाव में चार करोड़ रुपये थी जो इस चुनाव में बढ़कर सात करोड़ रुपये हो गई है.
असम इलेक्शन वाच के मुताबिक़ बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीएफपी) के विधायकों की सम्पत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. बीएफपी के विधायक ब्रह्मा की सम्पत्ति दो करोड़ से बढ़कर नौ करोड़ हो गई है. एआईयूडीएफ के अब्दुर रहीम अजमल की सम्पत्ति पिछले चुनाव में छह करोड़ रुपये थी जो इस बार बढ़कर 13 करोड़ हो गई है.
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा बस हादसा, नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, 42 की मौत
यह भी पढ़ें : भारत की इस मिसाइल से दुश्मन को संभलने का वक्त भी नहीं मिलेगा
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने बोला पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा कृषि क़ानून इसलिए बनाए ताकि…
यह भी पढ़ें : पुलिस को लगातार कटघरे में खड़ा करने वाली खुशबू ही थी पति की कातिल
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा की सम्पत्ति तीन करोड़ से बढ़कर छह करोड़ हो गई है. असम इलेक्शन वाच की रिपोर्ट के मुताबिक़ असम में दोबारा चुनाव जीतने वाले विधायकों की सम्पत्ति में औसतन 95 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.