पुलिस के द्वारा वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
218

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में एवं बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में एस आई राजेश कुमार हमराही सुनील कुमार एवं उन पुलिसकर्मियों के साथ आज रविवार को वांछित वारंटी अभियुक्त प्रवेश शुक्ला उर्फ दादू पुत्र राज किशोर शुक्ला निवासी पून थाना बबेरू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद बबेरू कोतवाली पर ले जाकर मामला दर्ज कर अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया की वारंटी अभियुक्त प्रवेश शुक्ला उर्फ दादू काफी दिनों से वंचित चल रहा था, और न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। जिससे वारंट कट गया था। जिसके कारण से आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here