बांसी सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के काजी गांव के लोगो ने मंगलवार को गांव में बन रहे चक मार्ग को एक व्यक्ति के रोकने पर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। काजी रुधौली गांव निवासी परशुराम, उमेश, प्रहलाद राजन कैलाश सहित तमाम लोगों ने कहा कि गांव में स्थित चक मार्ग को बनाए जाने और पैमाईश कर सीमांकन किए जाने के लिए तहसील दिवस में पत्र दिया था।
तत्क्रम में राजस्व विभाग की टीम ने चक मार्ग का सीमांकन कर दिया और ग्राम प्रधान ने चक मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया है जिसे गांव का एक व्यक्ति रोक रहा है। एस डी एम के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पियूष श्रीवास्तव को सौंपते हुए लोगो ने काम रोकने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।