Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeनशे में डूबा था जो गाँव, वहां छा गई खुशहाली, जानिये कैसे?

नशे में डूबा था जो गाँव, वहां छा गई खुशहाली, जानिये कैसे?

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. झारखंड में एक गाँव है गुनी. यह राजधानी से करीब तीस किलोमीटर दूर है. इस गाँव में लगभग हर परिवार के सदस्य नशे का शिकार थे. नशे की लत की वजह से गाँव बदहाली का शिकार था. गाँव की महिलाओं की कोशिशों ने इस गाँव की तस्वीर बदल दी है. अब न इस गाँव में कोई शराब की दूकान है, न यहाँ शराब बनती ही है.

खूंटी जिले का गुनी गाँव के नशामुक्त गाँव बनने के बाद यहाँ की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. इस गाँव में आपको ढूँढने से भी गंदगी नहीं मिलेगी. गाँव में रहने वाली महिलाओं ने साफ़-सफाई के साथ ही यहाँ हरियाली का भी बेहतरीन इंतजाम किया है. गाँव में 108 पेड़ लगाकर हर परिवार को एक पेड़ की ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है.

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में जब सब कुछ लॉक था तब पत्थरों को ज़िन्दगी दे रहा था ये कलाकार

यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन के दौरान गायब हो गए 1800 स्वास्थ्यकर्मी

यह भी पढ़ें : यूपी के 400 मदरसे SIT के रडार पर

यह भी पढ़ें : जिस तंगहाली ने सुसाइड को किया था मजबूर, उसे हराकर खड़ा किया 700 करोड़ का साम्राज्य

गाँव की महिलाओं ने नशे के मुद्दे पर अपने खुद के क़ानून तैयार किये हैं. शराब पीने या पिलाने वाले आर्थिक रूप से दण्डित किया जाता है. गाँव के लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर छह महीने की मेहनत से 14 एकड़ बंजर ज़मीन को खेती के लायक बना दिया है. इस ज़मीन पर महिलायें लेमन ग्रास की खेती करने लगी हैं.

महिलाओं का कहना है कि लेमन ग्रास के ज़रिये ही इस गाँव की आर्थिक सेहत ठीक हो रही है. इससे गाँव के गरीब लोगों की तकदीर भी संवरने लगी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular