अवधनामा संवाददाता
आधार कार्ड बनवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठा 90 वर्षीय बुजुर्ग
अयोध्या।तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है। मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।।”
जनकवि अदम गोंडवी की ये पंक्तियां सदर तहसील के तिकोनिया पार्क धरना स्थल पर आधार कार्ड बनवाने की जायज मांग को लेकर धरने पर बैठे 90 वर्षीय गुरुदीन पर सही साबित होती है। जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के राजापुर सरैया गाँव के 90 वर्षीय बाबा गुरुदीन कड़कड़ाती सर्दी में शुक्रवार से तिकोनिया पार्क में आधार कार्ड बनवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे है।गुरुदीन का कहना है कि सरकार द्वारा आधार कार्ड आवश्यक किये जाने के कारण न तो उन्हें कोई सरकारी सुविधा मिल पा रही है नही उनकी खतौनी का सत्यापन हो पा रहा है जिससे धान क्रय केंद्र पर उनका धान भी नही बिक पा रहा है। ह्रदय रोग से पीड़ित वृद्धावस्था के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो चुके गुरुदीन को इलाज की सख्त जरूरत है।लेकिन आधार कार्ड न हो पाने की वजह से उन्हें कोई सरकारी मदद नही मिल पा रही है। अपने भतीजे के साथ रहने वाले गुरुदीन कि पैतृक जमीन पर भी पट्टीदारों की बुरी नजर है उन्हें आशंका है कि खतौनी सत्यापित न होने की स्थिति में उनके पट्टीदार उनके खेत पर भी कब्जा कर लेंगे।
शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठे गुरुदीन की मांग है कि जिलाधिकारी उनका आधार कार्ड बनवाने का आदेश देने के साथ ही उनकी खतौनी सत्यापित कराये जिससे उनका धान बिक सके और वह अपना इलाज करा पाए। इस तरह शुक्रवार को जो दृश्य देखने को मिला, वह जनपद में सरकारी सेवाओं की हकीकत बताने के लिए काफी है।