अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। जिला ग्राम प्रधान संगठन के द्वारा पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जनपद के अनेकों प्रधानों ने अपने अपने गांव से संबंधित विस्तृत चर्चा की एवं परिचय हुआ। तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रधानों को आश्वासन दिया गया कि ग्राम प्रधान और पुलिस दोनों ही सरकार के अंग हैं और सामंजस्य बनाकर एक दूसरे के साथ खड़े होकर ही अपराधियों पर निरंतर किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम प्रधानों से कहा गया कि गांव में जो भी अवैध रूप से शराब बेचते हैं या सट्टा जुआ खिलाते हैं या अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं उनकी गोपनीय रिपोर्ट डायरेक्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराएं एवं जनपद के जिस थाना या चौकी में कोई पुलिस कांस्टेबल या अधिकारी अपराधियों से सांठगांठ रखता है तो उसकी भी गोपनीय सूचना उपलब्ध कराने का काम करें। मुलाकात के समय जिला ग्राम प्रधान संगठन जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रभु राजपूत, महासचिव सुखसिंह यादव लखनपुरा, राजा साहब प्रधान बीघा खेत, प्रधान महार्रा, प्रधान गुंजन सिंह लोधी छिल्ला प्रधान, तिलक सिंह यादव क्योलारी प्रधान, पर्वत सिंह कुशवाहा दैलवारा प्रधान, पूरन सिंह लोधी सिलगन प्रधान, बलवंत सिंह पनारी प्रधान, दाऊ सुख साहब सिंह रोड़ा प्रधान आदि अनेक प्रधान ने मुलाकात की।