अवधनामा संवाददाता
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने एवं मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद हो
सोनभद्र/ब्यूरो कलेक्ट्रेट परिसर में सदर कोतवाली क्षेत्र के बघुआरी गांव निवासी ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को दर्जनों की संख्या में डीएम ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुलंद की आवाज लगाई न्याय की गुहार वही किसान नेता चंद्र भूषण पांडे ने बताया
कि विन्दू पुत्र कन्हई. रेखा देवी पत्नी विन्दू, कृति देवी पत्नी मृतक अजीत विश्वकर्मा, कुमारी अधीक्षा नावालिग उम्र 10 माह पुत्री मृतक अजीत विश्वकर्मा इलाका राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के हैं। मेरा पुत्र अजीत विश्वकर्मा अपने मौसा विजय शंकर विश्वकर्मा की पिकअप गाडी रजिस्ट्रेशन सं०- UP64BT6856 को चलाता था। दिनांक 15.06.2023 को अखिलेश यादव पुत्र लालबत यादव निवासी – हिन्दुआरी, जनपद-सोनभद्र द्वारा चितरंगी मध्यप्रदेश से सामान लाने के लिये उपरोक्त पिकअप को बुक किया गया और गाड़ी के साथ सामान लाने हेतु चितरंगी चला गया, आगे रास्ते में अपने दो और दोस्त (खुखार अपराधी) सुजीत बियार पुत्र ओमप्रकाश बियार निवासी-औराही, थाना-घोरावल, जनपद सोनभद्र एवं जितेन्द्र कोल पुत्र विना कोल निवासी औराही, थाना- घोरावल, जनपद- सोनभद्र साथियों को साथ में लिया ये तीनों व्यक्ति मिलकर मेरे पुत्र की हत्या कर दिये और गाड़ी में रखा लगभग मु० 30,000/- (तीस हजार रूपये) और मोबाइल भी लूट लिये हम प्रार्थीगण के परिवार में मेरा पुत्र अजीत विश्वकर्मा ही एक मात्र जीविकोपार्जन का साधन था, जिसके द्वारा मेरे सपरिवार की रोजी-रोटी चल रही थी। मेरे पुत्र के हत्या के बाद मेरा परिवार आर्थिक संकटों से गीर गया है और काफी कर्ज में डूब गया है। ऐसी परिस्थितियों में निम्नलखित सहयोग दिलाने की कृपा करें।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उपरोक्त मामलों पर गम्भीर संवेदना के साथ विचार करते हुये, पीड़ित परिवार को लाभ तत्काल दिलाये जाने की कृपा करें, पीडित परिवार आप महोदय का आजीवन आभारी रहेगा।
6. पीडित परिवार के सम्बन्धित सदस्यों को शासन-प्रशासन द्वारा कम से कम 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद करायी जाय।
२. परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलायी जाय।
3. जिला आपदा राहत कोष से प्रार्थी की तत्काल आर्थिक मद्द करायी जाय।
4. मृतक अजीत विश्वकर्मा का शव बरामद करते हुये परिजनों को सुपुर्द किया जाय।
5. घोर जघन्य अपराध किये गये उक्त दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही तत्काल किया जाय। किसान नेता चंद्र भूषण पांडे ने बताया कि मांगे पूरी नहीं हुई तो एसपी ऑफिस से कोतवाली के बीच कहीं भी वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को कभी भी जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन की होगी