अवधनामा संवाददाता
निजामाबाद तहसीलदार ने दिलाया न्याय
आजमगढ़। जनपद के मुख्यालय स्थित अंबेडकर पार्क में जिलाअधिकारी कार्यालय के सामने अपने ही संबंधियों से परेशान होकर पीड़िता ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्राप्त समाचार के अनुसार गरीब व भूमिहीन महिला है। जो मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करती है। पीड़ित का ग्राम नूरपुर पहलॉली में आप स- 315 मि0 रकबा 0.0310 व गाटा संख्या 317 मि0 0.0820 हे० का पट्टा प्रार्थी के पिता जैतू यादव व माता श्रीमती वंशराजी देवी के नाम से आवंटित हुआ है। जिस पर श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय निजामाबाद के आदेश दिनांक 29-03-2022 को काबिज करवाया था । उक्त जमीन में पीड़िता प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास का भी आंवटन हुआ है। जिस पर अपना आवास बनवाना चाह रहा आवास का निर्माण कर रहा थी परंतु उसी समय पड़ोस में रहने वाली र्मिनाकी पत्नी भानु यादव चनौती पत्नी सुआरथमाधुरी पत्नी राजेश यादव, रीता पत्नी गनेश, सुभावती पत्नी कमलेश व गीता पत्नी नरेश यादव एकजुट होकर पीड़िता को गन्दी गन्दी गाली देने लगी। पीड़िता के ऐतराज कर दीवार, पीलर आदि तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया । गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए उक्त लोगों पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की । जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना रथ महिलाओं की सूचना मिलने पर निजामाबाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पीड़ित की आपबीती सुनी वह न्याय दिलाया व धरना समाप्त करवाया और कहा कि यदि आवंटित जमीन पर मुकदमा चल रहा होगा तो कहीं और भूमि आवंटित करा कर महिला को भूमि दी जाएगी जिस पर वह आवास बना सकती हैं इस प्रकरण को मैं स्वयं पूरी कार्यवाही का प्रयास करूंगा। ताकि पीड़िता को मिल सके।