पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

0
160

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिले में भू माफिया दबंग की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है जहां पर यह दबंग भूमाफिया अपनी मनमानी करते हुए भूमिधरी की जमीन पर कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं ताजा मामला ग्राम बभनियावां परगना मंगलसी से थाना रौनाही तहसील सोहावल का है जहां पीड़ित आत्म प्रकाश सिंह व विपक्षी अजमत अली पुत्र बच्चू का है पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि अजमत अली एक जेहादी , दंगाई एंव बमबाज है जिसके विरुद्ध रौनाही साहित विभिन्न थानो मे एफ०आई०आर० भी पंजीकृत है पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है कि षड्यंत्र कारी अजमत अली अपने वर्ग विशेष के लोगों के फर्जी हस्ताक्षरो द्वारा पीड़ित व उसके परिवार वालो को साजिशन फर्जी मुकदमो मे फसाने की नियत से कूटरचित प्रार्थना पत्र आए दिन देता रहता है जिसकी पुष्टि 04 अप्रैल 2023 को मौके पर जांच मे आए थाना प्रभारी सन्तोष सिंह व नायब तहसीलदार सोहावल स्नेहिल वर्मा एवं ग्राम वासियो के समक्ष हो चुकी है
यह कि फर्जी हस्ताक्षरों से ही कूट रचित कागजात पानी की तरह पैसा बहाकर हासिल करने व राजस्व एंव पुलिस को हमराह बनाने मे लगा है अजमत अली की कार्यशैली से स्पष्ट है कि यह किसी आतंकी , जेहादी गुट का सदस्य है जो क्षेत्र में किसी बड़ी घटना की सम्भावना को प्रदर्शित करता है। पीड़ित ने बताया कि फर्जी हस्ताक्षरों द्वारा पीड़ित व उसके परिवार को फसाने व कूटरचित कागजात तैयार करने तथा क्षेत्र आशान्ती फैलाने एंव पीड़ित की पैतृक जमीन को हथियाने के साजिसकर्ता षडयंत्रकारी बमबाज जेहादी दंगाई अजमत अली पुत्र बच्चू निवासी उपरोक्त के विरुद्ध एफ०आई०आर० पंजीकृत कराकर कठोर व वैधानिक कार्यवाही करने की मांग उठाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here