प्रतापगढ़ में नाबालिग के अपहरण का मामला सवर्ण आर्मी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
30

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ में नाबालिग बालिका का वहां के दबंगों द्वारा अपहरण कर लिया गया। घटना की शिकायत करने के दो माह बाद भी नाबालिग को पुलिस द्वारा बरामद नहीं किया गया है। मामले में पीडि़त परिवार द्वारा आलाधिकारियों व वहां के पुलिस कप्तान से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी गयी, जिस पर भी कार्यवाही नहीं हुयी। मामले में विवेचक पर पीडि़त परिवार से घूस मांगने के आरोप के समाचार प्रकाशित होने की बात कही गयी। ज्ञापन में सवर्ण आर्मी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय राजकिशोर रावत, कपिल चौबे, श्रवण अग्निहोत्री, विनय कुमार, राघव तिवारी, निखिल त्रिपाठी, विनय यादव, प्रान्जुल देवलिया, अंशुल झां, दीपक गोस्वामी, बलराम तिवारी, बमबम तिवारी, प्रिंस मिश्रा, शैलेन्द्र चौबे के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here