महाप्रबंधक के साथ नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेंस यूनियन की स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक संपन्न

0
135

 

अवधनामा संवाददाता

उत्तर मध्य रेलवे  की सभी उपलब्धियों का श्रेय रेल कर्मचारियों को है : महाप्रबंधक

प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय में आयोजित  उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक आज समाप्त हुई। आज बैठक की शुरुआत में सभी अधिकारियों और एनसीआरएमयू के प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया और मुख्य कार्मिक अधिकारी  अवधेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय बैठक के दौरान कर्मचारियों के कल्याण, अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों, तबादलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य स्टाफ सुविधाओं से संबंधित एजेंडा आइटम पर चर्चा हुई।
आज बैठक के महाप्रबंधक सत्र  को संबोधित करते हुए, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार ने कहा, “उत्तर मध्य रेलवे भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो देश के उत्तरी भाग को दक्षिण और पूर्व से जोड़ता है।“  उन्होंने आगे कहा, “कोविड के कठिन समय के बावजूद, उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान चौतरफा उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने वर्ष के दौरान हासिल किए गए कई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, इन उपलब्धियों का श्रेय रेलवे कर्मियों के समर्पण और प्रतिबद्धता को दिया। इसके लिए मैं आपके माध्यम से सभी मेहनती और ईमानदार रेलवे कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि “उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन ने हमेशा रेलवे प्रशासन का समर्थन किया है और रेलवे के सुचारू संचालन में सकारात्मक भागीदारी रही है। मैं उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के इस सहयोग की सराहना करता हूं और यह भी आशा करता हूं कि ऐसा सक्रिय सहयोग जारी रहेगा भविष्य में भी।”
इस क्रम में महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेल की वर्ष 2021-22 एवं 22-23 की प्रथम तिमाही की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि, “ उत्तर मध्य रेलवे के स्वामित्व की नियमित गाड़ियों का संचालन लगभग पूरी तरह से प्रारम्भ किया जा चुका है। अप्रैल, 2022 से जून-22 के दौरान अन्य क्षेत्रीय रेलवे की कुल 650 ट्रिप विशेष रेल गाड़ियों का संचालन उत्तर मध्य रेलवे पर किया गया।  इस वर्ष की प्रथम तिमाही में उत्तर मध्य रेलवे की स्वामित्व वाली 57 विशेष समर स्पेशल गाड़ियों के कुल 289 ट्रिप का भी संचालन किया गया है।“
इसी क्रम में कर्मचारी कल्याण के  संबंध में चर्चा करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि, रेल कर्मचारियों के बेहतर उपचार के लिए 48 निजी अस्पतालों से अनुबंध किया गया है। कोविड महामारी के विरुद्ध संघर्ष को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज, मंडल चिकित्सालय, झाँसी व आगरा तथा उपमंडलीय चिकित्सालय कानपुर में विशेष/फीवर क्लीनिक स्थापित की गयी है। कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है, जहाँ पर रेल कर्मियों, उनके परिजनों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य नागरिकों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज, मंडलीय चिकित्सालय आगरा एवं झाँसी और उपमण्डलीय चिकित्सालय कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया हैं। 15 से 18 एवं 12 से 14 आयु-वर्ग के बच्चों के लिए भी कोविड-रोधी टीकाकरण प्रारम्भ किया जा चुका है।
उन्होंने आगे बताया कि, उत्तर मध्य रेलवे, सदैव खेलों के प्रति समर्पित रहा है। इसी उद्देश्य से विभिन्न खेल डिस्पिलिन में उत्कृष्ट खिलाडियों के चयन हेतु वर्ष 2021-22 के दौरान खेलकूद कोटे के अंतर्गत 27 अभ्यर्थियों की भर्ती की गई।

हाल ही में प्राप्त रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, 889 पदों को आवश्यक जगहों पर रि-डिस्ट्रीबूट किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ए आई आर एफ के महामंत्री एवं मेंस यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि रेलवे में कोविड के दौरान अभूतपूर्व तरीके से कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि, 3000 रेलकर्मियों की कोविड के दौरान मृत्यु हूई किंतु रेल कर्मियों के दृढ़ संकल्प से ही रेल को उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।   उन्होंने रेल कर्मियों के निवासों के अनुरक्षण एवं रखरखाव के मुद्दों को उठाया साथ ही कॉलोनी केयर या अधिकारियों तथा रेल कर्मियों की  संयुक्त   संरक्षा बैठकों को पुन: आरंभ करने की आवश्यकता जताई।
इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के जोनल महामंत्री श्री आर डी यादव ने हॉस्पिटल विज़िटिंग कमेटी तथा फूड इंस्पेक्शन कमेटी आदि की आवश्यकता जताई।
इसी दौरान यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा रेलवे आवासों में मरम्मत, बिजली, पानी एवं सीवर की समस्या,  रेलवे हास्पिटल में दवाओं की समस्याओं, मुख्यालय भवन को वातानुकूलित बनाने, कार्यालय में कर्मचारियों हेतु माडुलर फर्नीचर उपलब्ध कराया जाना, कर्मचारियों के कल्याण के लिए वेल्फेयर हाउसिंग कमेटी को पुनः सक्रिय किये जाने आदि विषयों को उठाया गया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here