Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeLucknowदो दिवसीय महफ़िले मसर्रत 9 व 10 जनवरी को

दो दिवसीय महफ़िले मसर्रत 9 व 10 जनवरी को

चौथे इमाम हज़रत ज़ैनुल आबिदीन की विलादत के मौके पर मदरसे की तरफ से कई योजनाओं का होगा शुभारंभ

लखनऊ।  (Lucknow)  चौथे इमाम हज़रत ज़ैनुल आबिदीन की यौमे पैदाइश व इदारे तनज़ीमुल मकातिब के स्थापना दिवस के अवसर पर मदरसे की तरफ से 9 व 10 जनवरी को दो दिवसीय महफिले मसर्रत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इदारे की तरफ से 6 योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस शबीहुल हसनैन शिरकत करेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद शिरकत करेंगे। इसके अलावा मौलाना सय्यद सफ़ी हैदर सचिव तनज़ीमुल मकातिब, मौलाना सबीहुल हुसैन, मौलाना रज़ा अब्बास,मौलाना नक़ी अस्करी व जबलपुर इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर नासिर अली, तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के नजमुल हसन नजमी शिरकत करेंगे । 9 जनवरी को महफिले मसर्रत का आयोजन गोलागंज स्थित इदारे तनज़ीमुल मकातिब में शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक व 10 जनवरी को ठाकुरगंज स्थित ख़ातीबे आज़म मिल्ली तरक़्क़ीयाती सेंटर नैपियर प्लाज़ा पर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा । दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन अली मोहज़्ज़ब खेरद करेंगे । इस अवसर पर तनज़ीमुल मकातिब से संबंधित जानकारियों की एप्लीकेशन व प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित किताबों के पाठ्यक्रम का विमोचन किया जाएगा । 10 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ई मकतब ऑनलाइन शिक्षा,इमामिया स्टडी सेंटर के उदघाटन के अलावा संस्था तनज़ीमुल मकातिब की तरफ से मौलाना गुलाम अस्करी रोज़गार योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा जिसके तहत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए संस्था की जानिब से छोटे कारोबार प्रारंभ करने के लिए मदद की जा रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular