ट्रक ड्राईवर नें किया सिपाहीयों का स्टिग

0
126

 

 

 

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर :भूसा लोड ट्रक से उगाही करने वाले दो ट्रैफिक सिपाहियों का ट्रक चालक ने ही स्टिंग कर दिया। ट्रक चालक ने सिपाहियों को रुपए तो दिए ही साथ ही उनका वीडियो बना दिया। जैसे ही वीडियो एसपी केके दीक्षित तक पहुंचा वैसा ही उन्होंने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से फर्राटा भर-भरकर भूसा लोड ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से उगाही करने वाले सिपाहियों में हड़कंप मचा हुआ है।
वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के दो बावर्दी सिपाही यमुना नदी के पुल पर एक ट्रक का पीछा करने के बाद उसे रुकवाते हैं और फिर उससे वसूली करते हैं। रुपए देते समय ट्रक चालक ने इसका वीडियो शूट कर लिया। एसपी केके दीक्षित ने बताया कि वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों दीपक और विनोद को निलंबित कर दिया है। इस वीडियो में बाइक चला रहा सिपाही ट्रक चालक से रुपए ले रहा है और पीछे वाला ट्रक वाले का वीडियो भी बना रहा है, मगर ट्रक चालक ने बड़ी ही चालाकी से इस वीडियो को बना लिया, जिसमें साफ तौर पर सिपाही पैसा लेते और बातचीत करते हुए दिख रहा है।
ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों के वसूली में निलंबन से हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को सारा दिन खास स्थानों पर ट्रैफिक के सिपाही नहीं दिखाई दिए। बता दें कि ट्रैफिक के सिपाही भूसा और मवेशी लदे वाहनों से वसूली करने में बड़े माहिर हैं। लोकेशन मिलते ही सिपाही बाइकों से ऐसे वाहनों का पीछा करके वसूली करते हैं। जो वीडियो एसपी तक पहुंचा है, उसमें भी ऐसा ही सीन है। अब देखते हैं कि इस कार्रवाई का असर कितने दिनों तक रहता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here