मां संग बहन को स्कूल बस तक छोड़ने आई मासूम को ट्रक ने रौंदा

0
156

अवधानामा संवाददाता

सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के पेट्रोल पंप के पास मां के साथ बड़ी बहन को स्कूल बस तक छोड़ने आई तीन साल की मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक कुचलते हुए निकल गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौदहा ब्लॉक के लेवा गांव के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अशोक वर्मा का परिवार सुमेरपुर कस्बे में रहता है। अशोक की दो पुत्रियां छह वर्षीय श्रेया और तीन वर्षीय आर्या थी। श्रेया कस्बे के एमडीएस स्कूल में पढ़ती है, जबकि आर्या का अभी एडमीशन नहीं हुआ था। बुधवार सुबह श्रेया को स्कूल बस तक छोड़ने के लिए आर्या मां के साथ आई थी।
श्रेया को बस तक छोड़ने के लिए मां उषा व आर्या हाईवे पर पहुंची। श्रेया की बस छूटते ही पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक आर्या को कुचलते हुए निकल गया। मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मां घटना को देखकर गश खाकर गिर पड़ी। शोर-शराबे की वजह से भीड लग गई। । पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पकड़कर फैक्ट्री एरिया चौकी में खड़ा करा लिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here