गली मोहल्ले में शान से लहराए तिरंगा: अजीत

0
67

 

अवधनामा संवाददाता

रावटसगंज नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों से की अपील
सोनभद्र/ब्यूरो।  75 आजादी के अमृत महोत्सव पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में ढोल नगाड़ा वह हाथों में तिरंगा लेकर रावटसगंज नगर स्थित स्वर्ण जयंती चौक से शीतला चौक चंडी होटल धर्मशाला महिला तिराहा होते हुए तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों से की अपील। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा सभी रह वासियों व मोहल्ले वासियों से अपील कर तिरंगा लगाने व देश के नाम अमृत महोत्सव में सहभागिता लेने को जनमानस से किया अपील वही श्री चौबे ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक कच्चे मकान से लेकर पक्के मकान तक  सान से फ़हरेगा हमारा तिरंगा। इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, सम्भू नारायण सिंह,अखिलेश कश्च्यप, शयाम उमर  ,विनोद सोनी मनीष ,बलराम सोनी, ध्रुव कांत द्विवेदी ,अशोक भारती,राजू श्रीवास्तव, नीरज, विजय केसरी ,धर्मवीर त्यागी ,बहादुर राजजेंद्र प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here