यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए
स्कूली बच्चों ने निभाई ट्रैफिक बार्डन की भूमिका
महोबा । पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले की यातायात पुलिस टीम ने जिले में सड़क सुरक्षा एंव यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चेकिंग और स्कूली बच्चोें को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में चेकिंग के दौरान वाहन चालकोें को यातायात के नियम बताए गए। बिना हेल्मेट और बिना शीट बेल्ट वाहन चलाने पर चालकों का चालान किया गया और उन्हे सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए। नशे में वाहन चलाने के मामलों की गंभीरता को देखते हुए ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की गई, और संबंधित चालकों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन चालाकों को ट्रेफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने ट्रैफिक बार्डन की भूमिका निभाते हुूए वाहनों को सही रूट पर निकाला गया। जब कि दूसरे तरफ के वाहनों को चंद मिनटों के लिए रोका गया, छात्रों ने चैराहों पर खड़े होकर यातायात को नियत्रित करने में सहयोग किया और वाहन चालकों से शील्ड बैल्ट, हेल्मेट लगाने की अपील भी की।