हसन पब्लिक स्कूल मे परम्परागत मातमी जुलूस बरामद किया गया

0
41

संभल अवधनामा नगर के मुहल्ला चौधरी सराय स्थित हसन पब्लिक स्कूल मे परम्परागत मातमी जुलूस बरामद किया गया जिसमें मातमी अंजुमनो ने मातम व नोहा पेश किये मातमी कार्यक्रम की शुरुआत रहबर हुसैन और इनके साथियों ने मरसिया पेश करके की इस के उपरांत मौलाना सलमान ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि कर्बला की दर्दनाक घटना को कभी भुलाया नही जा सकता है कर्बला कल भी और आज भी दुनिया के लिए मार्गदर्शक है हजरत इमाम हुसैन ने ज़ालिम यजीद की बैयत स्वीकार नही की बल्कि पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के उसूलो व इन्सनियत को बचने के लिए अपने सहित बहत्तर लोगो की कुरबानी दी आज दुनिया मे गमें हुसैन मनाया जाता है जिसमें मुस्लिमो के साथ साथ गैरेमुस्लिम भी शिरकत करते है मौलाना ने कहा कि कर्बला की घटना से सबक ले ने की जरूरत है बाद मजलिस के मातमी सिलसिले शुरू किया गया जिसमें हजरत अब्बास का अलम बरामद किया गया जिसकी मौजूदा लोगों ने जियारत की अन्जुमने फरोगे अजा नूरियो सराय के अजादारो ने अपने मखसूस अन्दाज़ मे नोहे पेश किया तो अजादारो की आँखों से आसू छलक आये मोहसिन रजा नैयर अब्बास इशरत अब्बास ने नोहा पेश किये शहर के अलावा दुसरे नगरो से आयी मातमी अंजुमनो ने देर रात तक मातम व नोहा ख्वानी बरपा की मातमी अंजुमनो मे सिरसी संकनी मुज्जफरनगर आदि ने पुरदर्द नोहे पेश किये

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here