Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeबिजली दरों में बढ़ोतरी, फिक्स चार्ज और स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ी को...

बिजली दरों में बढ़ोतरी, फिक्स चार्ज और स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ी को लेकर व्यापार मंडल ने जताया विरोध

ऊर्जा मंत्री की टिप्पणी पर भी जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मौदहा के दर्जनों पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी मौदहा करनवीर सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्युत दरों में प्रस्तावित 45 प्रतिशत वृद्धि, फिक्स चार्ज की समाप्ति तथा स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ी को लेकर गहरी नाराजगी जताई गई। इस दौरान व्यापारियों ने नारेबाजी कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों और फिक्स चार्ज में की जा रही भारी बढ़ोतरी से मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय परिवारों पर गंभीर आर्थिक बोझ पड़ेगा। आयोग के प्रस्ताव के अनुसार, ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट की दर ₹660 से बढ़कर ₹840 हो जाएगी, जिससे प्रति यूनिट दर ₹4 तक पहुंच जाएगी। शहरी क्षेत्रों में फिक्स चार्ज ₹110 से बढ़ाकर ₹190 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹90 से बढ़ाकर ₹150 प्रति किलोवाट कर दिए जाने की बात कही जा रही है।

व्यापार मंडल ने सवाल उठाया कि जब उपभोक्ता बिजली का पूरा बिल चुका रहा है, तो फिक्स चार्ज लेने का औचित्य क्या है? इसके साथ ही स्मार्ट मीटरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ये मीटर वास्तविक खपत से 4 से 5 गुना अधिक रीडिंग दिखा रहे हैं, जिसे चेक मीटरों ने भी गलत ठहराया है। साथ ही यह भी बताया गया कि इन मीटरों को लगाने वाली दोनों कंपनियां पहले ही गोवा में ब्लैकलिस्ट की जा चुकी हैं। व्यापार मंडल ने मांग की कि इस अनुबंध की समीक्षा कर इन मीटरों को हटाया जाए।

व्यापार मंडल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा व्यापारियों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी कड़ा ऐतराज जताया। मंडल का कहना है कि यह टिप्पणी समाज की एकता को तोड़ने वाली है और इससे व्यापारी वर्ग आहत हुआ है, जो देश के आत्मनिर्भर भारत अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस तरह की टिप्पणियों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उचित निर्देश दिए जाएं।

ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार गुप्ता (जे.के. गुप्ता), कुलदीप कुमार गुप्ता, मोहित, अवधेश पालीवाल, अम्बरीस सोनी, विष्णु गुप्ता, मोहित गुप्ता, आशीष गोस्वामी (मंडल उपाध्यक्ष), पुनीत कुमार, आगाल शिवकुमार व एडवोकेट छोटे समेत अन्य व्यापारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular